नदीगांव, जलौन जिले एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर पहूज नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक नगर है यह रियासत काल में तहसील थी, वर्तमान काल में नगर पंचायत एवं विकास खण्ड कार्यालय स्थित है।नदीगांव क्षेत्र में कई कालोमीटर दूर तक न तो इण्टरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग के विद्यालय न ही महाविद्यालय उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा एवं विज्ञान वर्ग की शिक्षा की कमी प्रारंभिक समय से ही महसूस की जा रही है इसके चलते छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु बाहर जाना पड़ता है।परन्तु ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्रायें या तो उच्च शिक्षा से बंचित रह जाते हैं अथवा समझौतों के साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं।इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हर बालक बालिका शिक्षा के आभूषण से अलंकृत होकर समाज में सुशोभित हो सके इस हेतु इस पिछड़े क्षेत्र में एकता जन कल्याण समिति ने यह साहसिक कदम उठाया जो ठा.कृपाल सिंह “दादी” महाविद्यालय एवं ठा.कृपाल सिंह “दादी” बालिका इण्टर कॉलेज कला एवं विज्ञान वर्ग सौगात के रूप में क्षेत्र वासियों को प्रदान किया।इस सद्प्रयत्न से निर्धन एवं प्रतिभावान बालक/बालिकाऐं अपने क्षेत्र में ही रहकर अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगें।